कोरोनावायरस अपडेट: कई देशों तक पहुंचा वायरस, नेपाल में सामने आया पहला मामला

 


कोरोनावायरस अपडेट: कई देशों तक पहुंचा वायरस, नेपाल में सामने आया पहला मामला


चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में खौफ का माहौल है। सभी देश दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की जांच कर रहे हैं। भारत में भी हवाई अड्डों पर यात्रियों की जांच की जा रही है। चीन में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है और इससे 830 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।


 

नेपाल में सामने आया पहला मामला
नेपाल में भी वायरस का पहला मामला सामने आया है। नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक छात्र जो वुहान, चीन से लौटा था वह कोरोनोवायरस से संक्रमित पाया गया है। इस से पहले अमेरिका ने भी अपने यहां इस वायरस के पहले मामले की घोषणा की थी।

एम्स ने बनाया अलग वार्ड
कोरोनावायरस के किसी भी मामले से निपटने के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पूरी तरह तैयार है। एम्स ने कोरोनावायरस संक्रमण के किसी भी संदिग्ध मामले में उपचार प्रदान करने के लिए एक अलग वार्ड बनाया है। इस वार्ड में मरीजों के लिए बेड तैयार रखे गए हैं।

चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25
चीन में इस वायरस की वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। चीन में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है और इससे 830 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। बीमारी को रोकने के लिए आपात कदम उठाते हुए वुहान समेत तीन शहरों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 

दो करोड़ लोग अपने-अपने शहरों में कैद
वुहान, हुआंग्गांग और इजोऊ में सिटी बसों सहित सार्वजनिक यातायात के सभी साधन, सब-वे, नाव, ट्रेन और हवाई जहाज सेवाएं बंद कर दी गई हैं। करीब दो करोड़ लोग अपने-अपने शहरों में कैद हो गए हैं।