करोल बाग में पुलिसकर्मी बनकर कलेक्शन एजेंट से 1.19 करोड़ लूटे

 


करोल बाग में पुलिसकर्मी बनकर कलेक्शन एजेंट से 1.19 करोड़ लूटे











करोल बाग में शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मी  बनकर एक कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से 1.19 करोड़ रुपए लूट लिए। बदमाशों ने बैग चेक करने के दौरान वारदात को अंजाम दिया। एजेंट को शक होने पर आरोपी धक्का लेकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वारदात में ईरानी गिरोह के बदमाशों के शामिल होने की बात सामने आ रही है।


पीडि़त 40 वर्षीय राजेश लारेंस रोड स्थित एक कारोबार के यहां कलेक्शन एजेंट का काम करता है।  शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे वह अलग-अलग कारोबारियों से नकदी वसूल कर लारेंस रोड दफ्तर लौट रहा था। उसके पास करीब 1.19 करोड़ रुपए की कलेक्शन थी। वह रुपये को  दो बैग में रखा था। जैसे ही वह देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में पहुंचा। बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे ओवर टेक रोक लिया।


उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिसकर्मी बताया और दोनों बैग चेक कराने को कहा।इस दौरान बदमाशों ने एक दूसरे बाइक सवार को जांच के लिए रोका। बाइक सवारों के पास ज्वैलरी थी। उनसे ज्वैलरी के कागजात देखे और छोड़ दिया। फिर राजेश से रुपयों का बिल दिखाने के लिए कहा। राजेश ने बिल न होने की बात कही तो उन्होंने उसे साथ में थाने चलने के लिए कहा।


राजेश को आरोपियों पर शक हुआ। उसने साथ चलने से मना किया और बैग वापस लेने लगा। तभी बदमाशों ने उसे धक्का दे दिया और पैसे रखे बैग को लेकर भा गए। राजेश को एहसास हुआ कि आरोपियों ने उसे झांसे में लेने के लिए अपने ही बाइक सवार साथियों को जांच के लिए रोका था। वहीं सूत्रों के अनुसार डीबीजी रोड ‌थाने से करीब 300 मीटर की दूरी पर हुई है। बदमाशों ने धक्का देकर पीड़ित का बैग लूटा, मगर पुलिस ने इस संबंध में ठगी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।