दिल्ली चुनाव 2008 से 2015: कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक केस, कितने करोड़पति

 


दिल्ली चुनाव 2008 से 2015: कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक केस, कितने करोड़पति  


दिल्ली में इन दिनों विधानसभा चुनाव की गहमागहमी मची है और तमाम दलों के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। नामांकन का काम पूरा हो चुका है और अब इंतजार है 8 फरवरी को होने वाले मतदान का। इसके लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनावी हलचल के बीच आपको बता रहे हैं चुनाव और उम्मीदवारों से जुड़े कुछ खास तथ्य। 
 

चुनाव से जुड़े तथ्य


  • दिल्ली में 2008 चुनाव में 57.60 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2015 में 67.46 फीसदी पहुंच गया।

  • 2008 में जहां विजेता उम्मीदवारों का वोट शेयर 45.40 फीसदी था, वहीं 2015 में ये बढ़कर 54.58 फीसदी पहुंच गया।   

  • 2008 से 2015 तक चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 23 फीसदी घट गई।

  • 2008 से 2015 तक चुनाव में खड़े होने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 45 फीसदी घट गई

  • 2008 से 2015 तक चुनाव लड़ने वाली पार्टियों की संख्या 69 से 72 पहुंच गई। 



उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस   
 
2015 चुनाव में 673 उम्मीदवारों में से 114 यानि 17 फीसदी के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज था। 2013 चुनाव में 796 उम्मीदवारों में से 129 यानि 16 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज था। 2008 चुनाव में 790 उम्मीदवारों में से 111 यानि 14 फीसदी के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज था।  
 























सालकुल उम्मीदवारआपराधिक केस
2015673114 (17%)
2013796129 (16%)
2008790111 (14%)

 

गंभीर आपराधिक केस 

2015 चुनाव में 673 उम्मीदवारों में से 74 यानि 11 फीसदी, 2013 चुनाव में 796 उम्मीदवारों में से 93 यानि 12 फीसदी और 2008 में 790 उम्मीदवारों में से 32 यानि चार फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों के केस दर्ज थे। 
 























सालकुल उम्मीदवारगंभीर आपराधिक केस
201567374 (11%)
2013796 93 (12%)
200879032 ( 4%)

 

करोड़पति उम्मीदवार
 
2015 चुनाव में 673 उम्मीदवारों में से 230 यानि 34 फीसदी, 2013 चुनाव में 796 उम्मीदवारों में से 265 यानि 33 फीसदी और 2008 में 790 में से 180 यानि 23 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति थे। 
 























सालकुल उम्मीदवार करोड़पति
2015673230 (34%)
2013796265 (33%)
2008790180 (23%)

 

2015 चुनाव में औसत उम्मीदवार के पास 3.32 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। 2013 में ये आंकड़ा 3.43 करोड़ और 2008 में 1.78 करोड़ रुपये था।