दूषण रोकने में मुख्यमंत्री विफल : मनोज तिवारी

 


दूषण रोकने में मुख्यमंत्री विफल : मनोज तिवारी


नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार जहरीली हवा को साफ करने में असफल रही है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सरकार को शर्म आनी चाहिए। प्रदूषण मामले में अदालत के हस्तक्षेप से यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली का शासन चलाने में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं।


 

तिवारी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण इस स्तर पर पहुंच गया है कि खुली हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पड़ोसी राज्यों पर पराली जलाने का लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। प्याज के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए तिवारी ने कहा है कि कीमतों में आए उछाल के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेवार है। प्याज आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच से दूर जा रही है। दिल्ली सरकार के पास प्राइज स्टेबिलाइजेशन फंड है, जिसमें उपलब्ध करोड़ों रुपये इमरजेंसी में बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने व भंडारण के लिए होता है। प्याज ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है।